कौन हैं AAP की आतिशी के खिलाफ कालकाजी से लड़ने वाली शिवानी चोपड़ा...
खास बातें
- उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की सलाहकार रही है आतिशी
- आतिशी के खिलाफ बीजेपी ने धर्मवीर सिंह को उतारा से मैदान में
- प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की बेटी शिवानी को कांग्रेस ने दिया है टिकट
नई दिल्ली:
आगामी विधानसभा चुनाव (Delhi Election 2020) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने कालकाजी विधानसभा सीट से आतिशी (Atishi) को मैदान में उतारा है. आतिशी उपमुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) की सलाहकार रही हैं. इस दौरान दिल्ली सरकार के स्कूलों में जो बड़े बदलाव देखने को मिले उसमें आतिशी का अहम योगदान माना जाता है. AAP ने आतिशी को लोकसभा चुनाव में भी पूर्वी दिल्ली से अपना उम्मीदवार बनाया था, लेकिन उनको इस चुनाव में करारी हार का सामना करना पड़ा था. इस सीट से बीजेपी उम्मीदवार और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने जीत दर्ज की थी. आतिशी तीसरे नंबर पर रही थीं. अब विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उनके सामने धर्मवीर सिंह को मैदान में उतारा है.