तो क्या मिट रहीं हैं गांधी-बच्चन परिवार की दूरियां, प्रियंका ने कुछ ऐसे किया हरिवंश राय बच्चन को याद

 


तो क्या मिट रहीं हैं गांधी-बच्चन परिवार की दूरियां, प्रियंका ने कुछ ऐसे किया हरिवंश राय बच्चन को याद


एक समय था जब बच्चन और गांधी परिवार की दोस्ती की मिसालें दी जाती थीं। नेहरू के जमाने से जिस दोस्ती की नींव पड़ी, उसे राजीव गांधी और अमिताभ बच्चन ने और बुलंद किया। मगर सियासी थपेड़ों में दोस्ती में दरार आ गई और दोनों परिवारों की राहें जुदा हो गईं। मगर अब लगता है कि इन दोनों परिवारों के बीच दूरियां मिट रही हैं। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के ट्वीट तो कुछ ऐसा ही इशारा करते हैं। 


 

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन की जयंती के मौके पर प्रियंका ने उन्हें अपने खास अंदाज में याद किया। प्रियंका ने अखबार पढ़ते हुए हरिवंश राय बच्चन की एक तस्वीर साझा की, जिसे खुद पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने खींचा था।